केकड़ी, 6 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अधिवक्ता डॉ. मनोज आहूजा को बार काउंसिल ऑफ राजस्थान जोधपुर की अनुशासनात्मक कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है। बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के सचिव आर.पी. मलिक ने बताया कि यदि कोई अधिवक्ता अपने व्यवसाय के अनुरूप कार्य नहीं करता है तथा अधिनियम के अनुसार व्यावसायिक दुराचरण का परिवाद दर्ज होता है। तब उस प्रकरण की सुनवाई का अधिकार बार काउंसिल की अनुशासनात्मक कमेटी करती है। अधिवक्ता आहूजा को अनुशासनात्मक कमेटी में 9 नंबर के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। आहूजा की नियुक्ति पर साथी अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है।
बार काउंसिल की अनुशासनात्मक कमेटी के सदस्य बने डॉ. आहूजा

अधिवक्ता डॉ. मनोज आहूजा