Site icon Aditya News Network – Kekri News

बार कौन्सिल ऑफ राजस्थान की तीन अनुशासन समितियों ने की मामलों की सुनवाई

जोधपुर: बार कौन्सिल ऑफ राजस्थान जोधपुर की अनुशासन समिति की बैठक में मौजूद सदस्य।

जोधपुर, 18 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बार कौन्सिल ऑफ राजस्थान जोधपुर की तीन अनुशासन समितियों ने शनिवार को पुरानी हाईकोर्ट बिल्डिंग में स्थित कार्यालय में मामलों की सुनवाई की। बार कौन्सिल ऑफ राजस्थान के पूर्व वाइस चेयरमेन इंद्रराज चौधरी ने बताया कि कमेटी नंबर 9 में बार कौन्सिल ऑफ राजस्थान के पूर्व चेयरमेन सुशील शर्मा चेयरमेन के रूप में मौजूद रहे तथा सदस्य के रूप मनोनीत सदस्य डॉ. मनोज कुमार आहूजा ने उपस्थिति दी। अनुशासन कमेटी संख्या दो के चेयरमेन वरिष्ठ अधिवक्ता एसएस हसन पूर्व चेयरमेन बार कौन्सिल ऑफ राजस्थान रहे तथा सदस्य के रूप में बार कौन्सिल ऑफ राजस्थान के सदस्य अधिवक्ता हरेंद्र सिंह सिनसिनवार मौजूद रहे।

सुनवाई के बाद दी आगामी तारीख इसी प्रकार कमेटी नंबर 6 के चेयरमेन वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व वाइस चेयरमेन बार कौन्सिल ऑफ राजस्थान इंद्रराज चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें सदस्य के रूप में आरपी सिंगारिया सदस्य बार कौन्सिल ऑफ राजस्थान मौजूद रहे। तीनों समितियों ने पक्षकारों की उपस्थिति में मामलों की सुनवाई की व बाद में सुनवाई के लिए पत्रावली में आगामी तारीख पेशी दी। इस दौरान बार कौन्सिल ऑफ राजस्थान जोधपुर के सचिव आरपी मलिक ने बताया कि बार कौन्सिल ऑफ राजस्थान की अनुशासन समिति वकीलों के खिलाफ होने वाली व्यवसायिक दुराचरणों से सम्बंधित शिकायतों की सुनवाई कर उस पर अपना निर्णय पारित करती है।

Exit mobile version