Site icon Aditya News Network – Kekri News

बार चुनाव: अध्यक्ष पद के लिए होगा त्रिकोणीय संघर्ष, कोषाध्यक्ष पद पर हुआ निर्विरोध निर्वाचन

केकड़ी: बार एसोसिएशन के चुनावों की नामांकन प्रक्रिया संपादित करते मुख्य निर्वाचन अधिकारी राठौड़ व सहायक निर्वाचन अधिकारी पारीक।

केकड़ी, 05 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बार एसोसिएशन केकड़ी की नवीन कार्यकारिणी के लिए होने वाले चुनावों की नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न होने के साथ ही मुकाबले की तस्वीर साफ हो गई। यहां अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय संघर्ष होगा। वहीं कोषाध्यक्ष पद पर जितेन्द्र राजपुरोहित को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह राठौड़ व सहायक निर्वाचन अधिकारी नवल किशोर पारीक ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के बाद अध्यक्ष पद के लिए रामअवतार मीणा, कमलेश कुमार शर्मा व कमलेश कासोटिया, उपाध्यक्ष पद के लिए द्वारका प्रसाद पंचोली व घनश्याम वैष्णव, महासचिव पद के लिए केदार चौधरी व लेन्सी झंवर, सामाजिक एवं कल्याण सचिव के लिए सानिया सैन व विष्णु साहू के बीच चुनाव होगा

इनके बीच होगा मुकाबला इसी प्रकार वित्त सचिव के लिए हरिराम चौधरी व मुकेश कुमार धवलपुरिया, पुस्तकालयाध्यक्ष के लिए आदित्यभान सिंह व रामप्रसाद कुमावत एवं कार्यकारिणी सदस्यों के चार पद के लिए पवन राठी, शैलेन्द्र देवड़ा, प्रणपाल सिंह, रविशंकर पंवार, पवन प्रजापति, नन्दलाल बैरवा, जगदीश प्रसाद तेली व भारती पोपटानी के बीच चुनाव होगा। मतदान 8 दिसम्बर को सुबह 9.30 बजे से अपरान्ह 3.30 बजे तक होगा। मतदान समाप्ति के बाद सायं 4 बजे से मतगणना शुरु होगी। मतगणना के तुरन्त बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। इस बार वन बार वन वोट का नियम लागू किया गया है। इन चुनावों में कुल 157 वकील मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Exit mobile version