Friday, March 14, 2025
Homeचिकित्साबालकृष्ण माली बने नर्सेज एसोसिएशन के निर्विराध अध्यक्ष

बालकृष्ण माली बने नर्सेज एसोसिएशन के निर्विराध अध्यक्ष

केकड़ी, 17 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के चुनाव में राजकीय जिला चिकित्सालय के सीनियर नर्सिंग ऑफिसर बालकृष्ण माली को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। चुनाव प्रक्रिया में नर्सिंग ऑफिसर अरविन्द छीपा, रामलाल धाकड़, महावीर प्रसाद तेली, प्रह्लाद राय नागर समेत अन्य नर्सिंककर्मियों ने सहयोग किया। चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष बालकृष्ण माली को शपथ दिलाई। इस मौके पर जिला चिकित्सालय के समस्त नर्सिंगकर्मी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES