Wednesday, April 30, 2025
Homeराजनीतिबालिकाओं के अच्छे भविष्य की कामना को लेकर सरपंच ने की पहल,...

बालिकाओं के अच्छे भविष्य की कामना को लेकर सरपंच ने की पहल, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खुलवाए 51 खाते

केकड़ी, 22 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सदारा सरपंच गोविन्द जैन ने बालिकाओं के अच्छे भविष्य को लेकर बड़ी पहल की है। उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के जन्म दिन पर शनिवार को गांव में विशेष शिविर लगाकर 51 बालिकाओं के नाम सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाते खुलवाए। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र की सभी बालिकाओं का इस योजना के तहत खाता खुलवाया जाएगा। जिसकी पहली किश्त उनकी ओर से दी जाएगी।

इन्होंने किया सहयोग इस दौरान सावर उप डाकघर से आए आशुतोष, भंवरलाल व साबिया ने खाता खोलने की प्रक्रिया सम्पन्न की। शिविर में गोपाल रेगर, फैज मोहम्मद, मोहसिना बानो, दिलखुश गुर्जर, माणकचन्द जैन, रामेश्वर, गोपाल दरोगा, संग्राम गुर्जर, दीपक त्रिपाठी, मिश्रीलाल रेगर, युगल किशोर शर्मा, सुरेन्द्र वैष्णव, रविन्द्र वैष्णव आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES