Sunday, August 17, 2025
Homeशासन प्रशासनबाल विवाह की रोकथाम के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

बाल विवाह की रोकथाम के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) अजमेर जिले में बाल विवाह की रोकथाम के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि अक्षय तृतीया (आखातीज), पीपल पूनम एवं अन्य अबूझ सावों के अवसर पर बाल विवाह की रोकथाम के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर के कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसके लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक रूचि मौर्य को अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी विमलेश डेटानी को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। यह नियंत्रण कक्ष आगामी आदेश तक 24 घंटे कार्यरत रहेगा। इस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 0145-2630304 पर बाल विवाह के संबंध में शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।

RELATED ARTICLES