Wednesday, October 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजबिग बॉस फेम गौरी नागौरी और टीम के साथ मारपीट, पुलिस ने...

बिग बॉस फेम गौरी नागौरी और टीम के साथ मारपीट, पुलिस ने 5 दिन बाद 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शुरु की जांच

केकड़ी, 29 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बिग बॉस फेम सुप्रसिद्ध डांसर गौरी नागौरी और उनकी टीम के साथ हुई मारपीट के मामले में गेगल थाना पुलिस ने पांच दिन बाद 11 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरी नागौरी की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इंडियन शकीरा के नाम से जानी जाने वाली तस्लीमा बानो उर्फ गौरी नागौरी ने जावेद हुसैन, मुबारक हुसैन, इस्लाम, इमरान, इकबाल, साजिद, साकिब, शब्बीर, वसीम, सद्दाम और फतेह खान नाम के व्यक्तियों के खिलाफ धारा 354, चोरी की धारा 379 समेत मारपीट, धमकी समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
सुप्रसिद्ध डांसर गौरी नागौरी (फाइल फोटो)

क्या है मामला गत 22 मई को गौरी नागौरी बहन की शादी में शामिल होने अजमेर के गेगल थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में पहुंची थी। देर रात को विदाई के समय फोटो खिंचवाने और सेल्फी को लेकर वहां विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि गौरी के बड़े बहनोई जावेद हुसैन और उनके साथियों ने उसके साथ मारपीट की। बीच बचाव करने पहुंचे गौरी के बाउंसर को भी लोगों ने पीटा। गौरी नागौरी 23 मई को सुबह 4 बजे जब इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंची तो वहां उनकी सुनवाई नहीं की गई। गौरी नागौरी ने आरोप लगाया कि जब वह पुलिस थाने पहुंची तो पुलिसकर्मी उसकी शिकायत दर्ज करने के बजाय उसके साथ सेल्फी लेने लगे और इसके बाद घर का मामला कहकर रवाना कर दिया। इसकी वीडियो गौरी ने अपने इंस्ट्राग्राम हैंडल से भी साझा करते हुए मदद की गुहार लगाई थी।

RELATED ARTICLES