केकड़ी, 13 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य के चलते शनिवार को केकड़ी शहर के अनेक इलाकों में चार घण्टे विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। अजमेर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता मुकेश मीणा ने बताया कि शनिवार को 11 केवी माइक्रो फीडर पर आवश्यक कार्य किया जाएगा। इसके चलते प्रकाश कॉलोनी, शिव कॉलोनी, काजीपुरा, जगदम्बा कॉलोनी, मां भारती स्कूल, जैन कॉलेज, बोहरा कॉलोनी, राजपुरा का रास्ता, शिव मंदिर, सापण्दा रोड चौराहा, पटेल स्कूल, जूनियां गेट, एसबीआई बैंक, बंजारा मोहल्ला, इन्द्रा कॉलोनी, छगनपुरा, जयपुर रोड, दण्ड़ का रास्ता, सिंधी कॉलोनी, सीता कॉलोनी, विजय कॉलोनी, आदर्शनगर, बाबा की कुटिया, सांवरिया टाकीज, अहिंसा नगर, केकड़ी गोशाला, पोकी नाडी आदि इलाकों में सुबह 8 बजे से 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
बिजली कटौती का शेड्यूल जारी, चार घण्टे बंद रहेगी बिजली आपूर्ति
