Wednesday, April 30, 2025
Homeहैल्थ एण्ड लाइफ स्टाइलबिना किसी फीस के चल रहा योग शिविर, साधक कर रहे व्यायाम...

बिना किसी फीस के चल रहा योग शिविर, साधक कर रहे व्यायाम और प्राणायाम का अभ्यास

केकड़ी, 16 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विजयवर्गीय समाज, पतंजलि गांधी पार्क योग परिवार एवं महिला पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में विजयवर्गीय भवन में आयोजित 5 दिवसीय निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को विधिवत शुभारम्भ हुआ। पतंजलि योग समिति के अजमेर जिला प्रभारी सत्यनारायण सोनी ने बताया कि शिविर में पतंजलि योग पीठ के दक्ष योग शिक्षक जेपी सोनी के नेतृत्व में महिला—पुरुष योग साधकों को विभिन्न प्रकार के सूक्ष्म व्यायाम और प्राणायाम का अभ्यास करवाया जा रहा है। इस दौरान महिला पतंजलि योग समिति की अध्यक्ष रक्षा विजय, महामंत्री रिंकू विजय व वरिष्ठ योग साधक राजेंद्र विजय ने व्यायाम व प्राणायाम करने के तरीकों का प्रदर्शन किया।
केकड़ी: योग शिविर में व्यायाम आदि का अभ्यास करती महिलाएं।

दीप प्रज्जवलन से हुई शुरुआत गांधी पार्क योग परिवार के वरिष्ठ योग साधक महावीर लखारा व सोहन लाल सिसोदिया ने पुरुष वर्ग में एवं महिला पतंजलि योग समिति की संगठन मंत्री अनिता राठी ने महिला वर्ग को योग प्राणायाम करवाने में सहयोग किया। शिविर की शुरुआत में विजयवर्गीय समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चंद्रप्रकाश विजय, अध्यक्ष राजेंद्र डोसीवाल, काशीराम विजय, सीताराम विजय आदि ने दीप प्रज्जवलित किया। विजयवर्गीय समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र ढोसीवाल ने बताया कि यह शिविर आगामी 20 जून तक चलेगा। शिविर में सभी समाजों के महिला पुरुष भाग ले सकते है। शिविर के दौरान महिलाओं के बैठने की व्यवस्था अलग से की गई है।

RELATED ARTICLES