Site icon Aditya News Network – Kekri News

बिना बताए घर से निकले युवक का खेत में मिला शव, दो दिन से ढूंढ रहे थे परिजन

केकड़ी: खेत में पड़ा नितेश खटीक का शव।

केकड़ी, 07 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): दो दिन पहले बिना बताए घर से निकले युवक का शव खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाया। शव की शिनाख्त जगदम्बा कॉलोनी, काजीपुरा निवासी नितेश खटीक (30) पुत्र नेमीचन्द खटीक के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नितेश मानसिक रूप से मंदबुद्धि है। वह दो दिन पहले बिना बताए घर से निकल गया था। परिजन ने आसपास सहित हरसंभव स्थानों पर युवक की तलाश की। लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चला। इस संबंध में रविवार को शहर थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरु की थी।

मृत्यु के कारणों की तलाश में जुटी पुलिस रविवार को गोपाल जी की कोठी के सामने स्थित खेत में लघुशंका के दौरान एक युवक को झाड़ियों में पड़ा शव नजर आया। उसने इसकी सूचना केकड़ी शहर थाना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़, थानाधिकारी राजवीर सिंह मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और लापता युवक के परिजन को मौके पर बुलाकर शव की शिनाख्त कराई। पुलिस के अनुसार मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई तथा मृत्यु का वास्तविक कारण क्या है, इसका पता विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा।

Exit mobile version