केकड़ी, 19 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी उपखंड क्षेत्र में बिपरजॉय तूफान ने बीती रात जमकर कहर बरपाया। तेज हवा के कारण जहां केकड़ी में गरीबों के आशियाने उड़ गए, वहीं नायकी में फैक्ट्री की दीवार ढ़हने से 20 भेड़ों की मौत हो गई। तेज हवा व बारिश के कारण कई जगह बिजली के पोल धराशायी हो गए। इसके चलते क्षेत्र के लगभग 200 गांवों में पूरी रात बिजली आपूर्ति ठप रही। प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घण्टों में केकड़ी में कुल 124 मिमि बारिश दर्ज की गई है।
केकड़ी: घटिया निर्माण सामग्री के कारण धराशायी हुई निर्माणाधीन खेल स्टेडियम की दीवार।
घटिया निर्माण हुए धराशायी बघेरा में लाखों रुपए की लागत से बना प्रतीक्षालय गिर गया। वो तो गनीमत रही कि हादसे के समय मौके पर कोई मौजूद नहीं था। अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था। वहीं केकड़ी में करोड़ों रुपए की लागत से निर्माणाधीन खेल स्टेडियम की दीवार का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। जानकारी के अनुसार ठेकेदार द्वारा यहां बेहद घटिया सामग्री से निर्माण करवाया जा रहा है। लोगों की माने तो अब तक हुए निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। क्वालिटी के नाम पर सिर्फ लीपापोती की जा रही है। ज्यादातर निर्माण धराशायी होने की कगार पर है।
केकड़ी: बारिश के कारण नगर पालिका के सामने राजपथ पर भरा पानी।
पूरा शहर हुआ जलमग्न केकड़ी में बीती रात हुई तेज बारिश के कारण पूरा शहर जलमग्न हो गया। तेज हवाओं के कारण शहर थाने के सामने कुंड की जमीन पर तिरपाल आदि से बने गरीबों के आशियाने उड़ गए। महिला—पुरुषों व छोटे बच्चों को पूरी रात खुले आसमान के नीचे भीगते हुए बितानी पड़ी। गौरतलब है केकड़ी में पानी निकासी के अनियोजित प्रबंधन के कारण बारिश के दिनों में आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
केकड़ी: बारिश के कारण पुराने तहसील परिसर में भरा पानी।
निचली बस्तियों में भरा पानी यहां राजपथ, तेली मोहल्ला, सापण्दा रोड, राजपुरा रोड, काजीपुरा, पुराना अस्पताल रोड, बस स्टैण्ड, ट्रक स्टैण्ड, पुरानी तहसील, क्रय विक्रय सहकारी समिति, कचहरी परिसर, जैन महाविद्यालय के सामने, मण्डी चौराहा सहित दर्जनों स्थानों एवं निचली बस्तियों में एक से दो फीट तक पानी भर गया। त्वरित गति से पानी की निकासी नहीं होने के कारण अनेक स्थानों पर जल प्लावन की स्थिति हो गई।
केकड़ी: नायकी में फैक्ट्री की दीवार गिरने के बाद मौके पर पड़ा मलबा।
दीवार ढ़हने से 20 भेड़ मरी बिपरजॉय तूफान के कारण समीपवर्ती नायकी गांव में एक फैक्ट्री की लगभग 200 फीट लम्बी पक्की दीवार भरभराकर ढ़ह गई। दीवार के मलबे की चपेट में आने से रामजीवन पुत्र अमरा जाट व गंगाराम पुत्र किशन गुर्जर के बाड़ों में टिन शेड़ के नीचे बैठी 20 भेड़ों की मौत हो गई, वहीं 2 भेड़ घायल हो गई। सुबह जेसीबी मशीन की सहायता से दीवार के मलबे को हटाकर मृत भेड़ों को बाहर निकाला गया। सूचना पर केकड़ी थाना शहर पुलिस के एएसआई बदरूद्दीन मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।
केकड़ी: बारिश के कारण ट्रक स्टैण्ड पर दुकानों में भरा पानी।
विद्युत पोल उखड़े केकड़ी क्षेत्र में सावर सहित कई गांवों में तेज हवाओं के चलते विद्युत पोल गिर गए। जिससे केकड़ी क्षेत्र के अनेक गांवों में पूरी रात बिजली आपूर्ति बाधित रही। केकड़ी शहर में अधिकतर इलाकों की आपूर्ति पूरी रात बंद रही। सुबह फॉल्ट पकड़ में आने के बाद आपूर्ति वापस शुरु हो सकी। इसी प्रकार बारिश के चलते धून्धरी में खेल मैदान की दीवार धराशायी हो गई तथा एक कच्चा मकान गिर गया।
केकड़ी: बघेरा में धराशायी हुआ यात्री प्रतीक्षालय।
जलाशयों में हुई पानी की आवक केकड़ी क्षेत्र में बिपरजॉय तूफान के चलते रविवार दोपहर बाद से बारिश का दौर लगातार जारी है। बारिश के चलते केकड़ी क्षेत्र के जलाशयों में पानी की भारी आवक हुई है। लगातार हो रही बरसात से एनिकटों की चादर चल गई है। लगातार हो रही बारिश से नदी-नालों में भी पानी की आवक लगातार जारी है।
केकड़ी: बारिश के कारण ट्रक स्टैण्ड पर दुकानों में भरा पानी।
केकड़ी: नायकी में दीवार ढ़हने से मलबे में दबी मृत व घायल भेड़ें।