केकड़ी, 26 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के गांव बिसुन्दनी के सैकड़ों भाजपाइयों एवम ग्रामीणों ने मंगलवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। ब्लॉक अध्यक्ष समरवीर सिंह शक्तावत ने बताया कि राजस्थान सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ रघु शर्मा द्वारा क्षेत्र में कराए विकास कार्यों से प्रभावित होकर गांव बिसुन्दनी के 250 से अधिक व्यक्तियों ने केकड़ी विधायक डॉ रघु शर्मा एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य युवा नेता सागर शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान डा शर्मा ने सभी को माला पहनाकर बधाई दी। सदस्यता ग्रहण करने के बाद कार्यकर्ताओं ने माला व साफा बंधवा कर डॉ शर्मा का आभार व्यक्त किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी व एक दूसरे को मुंह मीठा कराकर बधाई दी।
इन्होंने ली कांग्रेस की सदस्यता कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वालों में बिसुन्दनी निवासी रविन्द्र सिंह शक्तावत गढ़ वाले, हेमराज सिंह शक्तावत गढ़ वाले, भवानीशंकर कहार, बद्रीलाल गुर्जर, रामलाल गुर्जर, प्रहलाद गुर्जर, गोपाल कहार, पप्पू लाल रेगर, रणजीत रेगर, गोपीचंद रेगर, हरिओम मेघवंशी, ऋषिराज कहार, मोहन रेगर, भंवर लाल गुर्जर, रमेश कुमार, महेंद्र सिंह दरोगा, गोपाल कहार, नोरत मल गुर्जर, जयसिह, माधो सिंह शक्तावत, कालू कहार, किशनलाल, रामकिशन बैरवा, रामकरण बैरवा, गोपीचंद्र रेगर, शंकरलाल मेघवंशी, वार्ड पंच मुकेश धोबी, जगदीश बलाई, कुलदीप कहार, कालू राम कहार सहित कई व्यक्ति शामिल है।
बीजेपी छोड़ कांग्रेस का थामा दामन, रघु शर्मा ने माला पहनाकर किया स्वागत
