Thursday, May 1, 2025
Homeक्राइम न्यूजबीमारी से परेशान युवक ने फंदे पर लटक कर की खुदकुशी

बीमारी से परेशान युवक ने फंदे पर लटक कर की खुदकुशी

केकड़ी, 28 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां भैरू गेट स्थित खाती मोहल्ला में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक खाती (39) पुत्र रामप्रताप खाती अपने माता—पिता के साथ रहता है। पिछले 4-5 साल से वह गंभीर रूप से बीमार चल रहा था। बीमारी के चलते उसकी पत्नी भी उसे छोड़ कर चली गई थी।

मौके पर पहुंची पुलिस मंगलवार सुबह दीपक अपने कमरे में फांसी के फंदे पर झूल गया। परिजनों को पता चलते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना मिलने पर केकड़ी शहर थाना पुलिस के हैड कान्स्टेबल राजेश मीणा मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने युवक को फंदे से नीचे उतार कर राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

RELATED ARTICLES