केकड़ी, 28 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर जिले समेत कई जिलों में पेयजल आपूर्ति करने वाले बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार जारी है। गुरुवार शाम को 6 बजे तक बांध का जलस्तर बढ़ कर आरएल 310.42 मीटर हो गया है। उक्त जलस्तर के अनुसार बांध में 11.954 टीएमसी पानी है। वहीं त्रिवेणी पर 3.10 मीटर का गेज चल रहा है। गौरतलब है कि बांध की कुल भराव क्षमता आरएल 315.50 मीटर है। बीसलपुर बांध परियोजना से जुड़े सूत्रों के मुताबिक बारिश थमने के कारण बांध में पानी आने की गति कम हुई है।
बीसलपुर अपडेट: लगातार हो रही पानी की आवक से बढ़ा बांध का जलस्तर
