केकड़ी, 06 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जय शिव भोले यात्रा समिति के तत्वावधान में रविवार को घण्टाघर स्थित निर्मलेश्वर महादेव मंदिर से बीसलपुर के लिए अष्टम कावड़ यात्रा रवाना हुई। रवानगी से पहले पूर्व संसदीय सचिव व केकड़ी विधायक रहे शत्रुघ्न गौतम, भाजपा नेता मिथिलेश गौतम, गोविन्द जैन, राजवीर हावा, धनराज कच्छावा आदि ने ध्वजा की पूजा अर्चना की। समिति की सदस्यों ने अतिथियों का माल्यार्पण व साफा बंधवा कर अभिनन्दन किया।
पुष्पवर्षा से किया स्वागत इस मौके पर कावड़ यात्रा का जुलूस निकाला गया। जो मुख्य मार्गों से होते हुए मण्डा का रास्ता पहुंचा। जुलूस का नगरवासियों ने कई स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। यात्रा संयोजक विनोद सैनी ने बताया कि कावड़ यात्रा दल का रात्रि विश्राम टोडारायसिंह में होगा। सोमवार को सुबह बीसलपुर स्थित गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर में विधिवत मंत्रोच्चार के साथ भोले का अभिषेक कर अच्छी बारिश की कामना की जाएगी।
बीसलपुर के लिए रवाना हुए कावड़ यात्री, सोमवार को करेंगे गोकर्णेश्वर महादेव का अभिषेक

केकड़ी: कावड़ यात्रा के जुलूस में ध्वजा लेकर चलते भाजपा नेता।