केकड़ी, 08 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शनिवार शाम बीसलपुर बांध में नाव पलटने से पानी में डूबे जेईएन व नाविक के शव सोमवार को बरामद हो गए। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमों ने शाम साढ़े 5 बजे बांध से दोनों शवों को बाहर निकाला। बांध से शव बरामद होने का पता चलते ही परिवारजन का रो—रोकर बुरा हाल हो गया। दोनों शवों को बाहर निकालने के बाद मोर्चरी में शिफ्ट किया गया है।
जेईएन मोहिसन खान व नाविक बद्रीलाल गुर्जर की फाइल फोटो।
क्या है मामला टोडारायसिंह पंचायत समिति में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता मोहसिन खान शनिवार शाम को अपने परिजनों को लेकर थडोली के पास स्थित मिनी गोवा स्थल पर घूमने आए थे। इस दौरान मोहसिन खान का परिवार पतवार वाली नाव पर सवार होकर बीसलपुर डेम के पीछे बने टापू पर घूमने जा रहा था। मौसम खराब होने व अंधड़ चलने से नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव गहरे पानी मे डूब गई।
दो दिन से चल रही थी तलाश हादसे के बाद नाव में सवार 7 जनों मे से 5 जनों को जैसे-तैसे बचा लिया गया था। लेकिन कनिष्ठ अभियंता मोहसिन खान व नाविक थडोला निवासी बद्रीलाल गुर्जर पानी में डूब गए। एसडीआरएफ की टीम पिछले दो दिन से दोनों की तलाश कर रही थी। सोमवार सुबह किशनगढ़ से पहुंची एनडीआरएफ की टीम में इस काम में जुटी हुई थी। नासिरदा नायब तहसीलदार ने बताया कि मोहसिन खान का शव डेम के पास बने टापू के पास मिला है। जबकि नाविक बद्रीलाल गुर्जर का शव डेम के गेटों के पास मिला है।
संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।