Site icon Aditya News Network – Kekri News

बीसलपुर बांध में नाव पलटने से बड़ा हादसा, जेईएन समेत सात जने डूबे, पांच को मछुआरों ने बचाया, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बीसलपुर बांध की फाइल फोटो

जयपुर, 07 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): टोंक जिले के सबसे बड़े बीसलपुर बांध में बोटिंग के दौरान एक नाव पलट गई। हादसे में एक ही परिवार के 6 सदस्यों समेत कुल 7 जने डूब गए। मौके पर मौजूद मछुआरों व ग्रामीणों ने 5 लोगों को बचा लिया। दो अभी भी लापता है, जिनकी तलाश की जा रही है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर देवली थाना पुलिस, टोडारायसिंह पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया।
जेईएन मोहसिन खान (फाइल फोटो)
बोटिंग के दौरान पलटी नाव टोडारायसिंह थानाधिकारी दातार सिंह ने बताया कि झोटवाड़ा जयपुर निवासी एवं टोडारायसिंह (टोंक) पंचायत समिति के JEN मोहसिन खान अपनी पत्नी साहिस्ता बानो (26), साडू तालिब हुसैन (32), साली शगुफ्ता बानो (30), इनके 2 बच्चों आपरा खान (8) व अरमान खान (5) के साथ शनिवार शाम करीब आठ बजे बीसलपुर बांध एरिया में घूमने गए थे। बीसलपुर बांध में बोटिंग के दौरान नाव पलट गई और सभी लोग डूबने लगे। इस दौरान मछुआरों ने साहिस्ता बानो, तालिब हुसैन, शगुफ्ता बानो, आपरा खान व अरमान खान को बचा लिया, लेकिन जेईएन मोहसिन खान और नाव चलाने वाले बद्री गुर्जर का पता नहीं लगा।

नाव में बैठे थे क्षमता से अधिक लोग बताया जाता है कि मोहसिन खान टोडारायासिंह थाना क्षेत्र के थड़ोली गांव के कैचमेंट एरिया में मिनी गोवा स्पॉट से एंट्री करके बीसलपुर बांध में बोटिंग करने गए थे। मोटर बोट की व्यवस्था नहीं हो पाई तो वे थड़ोली गांव के बद्रीलाल गुर्जर की हाथ से चलाने वाली बोट लेकर बांध में चले गए। इस नाव में 2 लोग बैठ सकते हैं, लेकिन एक साथ 7 जने बैठ गए। रात करीब 8 बजे तेज आंधी के चलते नाव पलट गई।
बीसलपुर बांध में हादसे का पता लगने पर मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी।
एसडीआरएफ की टीम पहुंची मौके पर घटना का पता चलते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया। लेकिन रात होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रात को दोनों का कोई सुराग नहीं लग सका। लापता लोगों को ढूंढने के लिए रविवार सुबह अजमेर से एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर सर्च अभियान शुरु किया है। समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Exit mobile version