Thursday, March 13, 2025
Homeशासन प्रशासनबीसलपुर से लगातार आ रही अच्छी खबर, केकड़ी क्षेत्र के प्रमुख बांधों...

बीसलपुर से लगातार आ रही अच्छी खबर, केकड़ी क्षेत्र के प्रमुख बांधों में भी हुई पानी की आवक

केकड़ी, 23 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर जिले समेत कई जिलों में पेयजल आपूर्ति करने वाले बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा में हो रही बारिश क्षेत्र के लोगों में खुशी का संचार कर रही है। दोनों जिलों के चार बांध ओवर फ्लो होने से बनास नदी में पानी की आवक तेज गति से बढ़ी है। लिहाजा अब बांध का जलस्तर आरएल 314 के करीब जाता नजर आ रहा है। बीसलपुर परियोजना के अधिशासी अभियंता मनीष बंसल के अनुसार बांध का जलस्तर मंगलवार सुबह 10 बजे आरएल 313.77 पहुंच गया है। वहीं त्रिवेणी का गेज बढ़कर 8 मीटर हो गया है। जिसके चलते बांध में एक बार फिर तेजी से आवक होने लगी है। इधर, लगातार पानी की आवक होने से बीसलपुर बांध की जलराशि खिलखिलाने लगी है। लगातार पानी की आवक की वजह से इस बार डेम भरने की उम्मीद को पंख लगे हैं।

केकड़ीः क्षेत्र के प्रमुख बांधों की स्थिति

केकड़ी के तीन बांध ओवर फ्लो जहां एक ओर बीसलपुर से लगातार खुशियों की बारिश हो रही है। वहीं केकड़ी क्षेत्र के प्रमुख बांधों में भी पानी की आवक होने से किसानों में हर्ष व्याप्त है। बांधों में पानी की आवक से आगामी फसल के दौरान क्षेत्र में हजारों बीघा भूमि की सिंचाई हो सकेगी। सिंचाई विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसा लसाड़िया बांध पर दो इंच की चादर चल रही है। वहीं बिसुन्दनी बांध भी छलक उठा है। बिसुन्दनी बांध की भराव क्षमता 3.27 मीटर है। वर्तमान में यहां 3.34 मीटर जलस्तर रिर्कार्ड किया गया है। इसी प्रकार अम्बापुरा बांध भी लगभग एक माह से ओवर फ्लो चल रहा है।

संबंधित समाचार देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें।

लसाडिया बांध लबालब, दो इंच की चादर चली, कभी भी बंद हो सकता है जयपुर मार्ग पर आवागमन

RELATED ARTICLES