केकड़ी, 18 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान तकनीकी विद्युत कर्मचारी एसोसिएशन व अजमेर डिस्कॉम विद्युत कर्मचारी संघ शाखा इंटक की बैठक मंगलवार को अजमेर रोड स्थित विद्युतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विजय कुमार राजावत ने की। बैठक में 10 सूत्री मांग पत्र पर चर्चा कर निर्णय लिए गए। तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के कार्यकारी जिला अध्यक्ष विनोद कुमार जोशी ने बताया कि बुधवार को जयपुर में एक दिन का सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमे शत—प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। बैठक के बाद सहायक अभियंता मुकेश कुमार मीणा को सामूहिक अवकाश का प्रार्थना पत्र सौंपा गया। इस मौके पर दोनों संगठनों के सदस्य मौजूद रहे।
बुधवार को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे विद्युत कर्मचारी, जयपुर में आयोजित प्रदर्शन में लेंगे भाग
