Site icon Aditya News Network – Kekri News

बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रशिक्षण का द्वितीय चरण सम्पन्न

केकड़ी: समापन कार्यक्रम में संभागियों के साथ अतिथि।

केकड़ी, 9 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में चल रहे हैं एफ एल एन प्रशिक्षण के द्वितीय चरण का समापन शनिवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकड़ी राधेश्याम कुमावत की उपस्थिति में संपन्न हुआ। प्रधानाचार्य राउमावि सांकरिया सांवतराम बैरवा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यशाला में उपस्थित सभी शिक्षकों का मार्गदर्शन किया व उन्हें साहित्य विधाओं से अवगत कराया। प्रशिक्षण में कुल 93 संभागियों ने भाग लिया। जिन्हें ब्लॉक के दक्ष प्रशिक्षकों रामरतन मीणा, चंद्रकांत कुमावत, विष्णु कुमार वैष्णव व रामसहाय मीणा ने 6 दिन तक प्रशिक्षण दिया है। इस कार्य में कार्यालय के प्रभारी आरपी रामधन गुर्जर, जगदीश गुर्जर, पुष्पेंद्र सिंह व कुसुमलता अरोड़ा ने सहयोग किया। इस मौके पर के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकड़ी ने सभी संभागी शिक्षकों को यहां प्राप्त प्रशिक्षण को पूरे समर्पण के साथ अपने विद्यालय के बच्चों को अध्यापन कराते समय उपयोग में लेने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण का तीसरा चरण दिनांक 11 जुलाई से शुरू किया जाएगा।

Exit mobile version