Wednesday, April 9, 2025
Homeसामाजिकबेजुबान पक्षियों के लिए बांधे परिंडे, महिलाओं ने भी निभाई सहभागिता

बेजुबान पक्षियों के लिए बांधे परिंडे, महिलाओं ने भी निभाई सहभागिता

केकड़ी, 12 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा बुधवार को सेवा ही प्रकल्प के तहत केकड़ी शहर के विभिन्न इलाकों में मूक पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाए गए। शाखा सचिव दिनेश वैष्णव ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए परिंडे लगाओ परिंदे बचाओ प्रकल्प की शुरुआत जयपुर रोड स्थित केकड़ी गौशाला से की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ परम गोभक्त आनंद शारदा ने किया। इस मौके पर परिषद की महिला प्रमुख ममता विजय एवं मातृशक्ति अतिथि के रूप में उपस्थित रही। अध्यक्ष महेश मंत्री ने बताया कि अभियान के तहत लगभग 1100 परिंडे लगाए जाएंगे। आवश्यक होने पर यह संख्या बढ़ाई जा सकती है। इस कार्य के लिए परिषद के वरिष्ठ सदस्य एवं समाजसेवी कृष्णानंद तिवाड़ी ने 250 परिंडे भेंट किए हैं।
केकड़ी: परिंडा अभियान की शुरुआत करते अतिथि।
इन्होंने किया सहयोग कार्यक्रम में अरुणा मित्तल, राधा विजय, पवित्रा मूंदड़ा, शांता माहेश्वरी, नीलम मंत्री, सरिता विजय, अंजू विजय आदि ने विशेष सहयोग किया। इस दौरान प्रकल्प प्रभारी श्यामसुंदर मूंदड़ा, अनिल जैन, नंदकिशोर तिवारी, नंदलाल गर्ग, रामगोपाल सैनी, किशन प्रकाश सोनी, शाखा कोषाध्यक्ष भगवान तोषनीवाल, शिवकुमार बियानी, महावीर प्रसाद पारीक, वासु कोरानी, राजेश विजय, सूर्य प्रकाश विजय आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान उद्योगपति योगेश जैन एवं समाजसेवी राजेश लखोटिया ने परिषद की सदस्यता ग्रहण की। परिषद के सदस्यों ने नवीन सदस्यों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।

RELATED ARTICLES