Thursday, May 1, 2025
Homeक्राइम न्यूजबेटे की शादी के दो दिन पहले शिक्षक पिता की मौत, स्कूटी...

बेटे की शादी के दो दिन पहले शिक्षक पिता की मौत, स्कूटी पर स्कूल जाते समय हुआ हादसा

सावर, 15 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां सावर थाना इलाके के चितिवास गांव के समीप सड़क हादसे में शिक्षक की मौत हो गई। शिक्षक की मौत का पता चलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि दो दिन बाद शिक्षक के छोटे बेटे की शादी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यू आबादी सावर निवासी अजीज मोहम्मद रंगरेज (55) पुत्र यूसुफ मोहम्मद रंगरेज चितिवास विद्यालय में शिक्षक है। सोमवार को सुबह लगभग 8.30 बजे वे स्कूटी पर चितिवास जा रहे थे। चितिवास से दो किलोमीटर पहले स्कूटी फिसलने से हादसा हो गया। जिसमे उनकी मौत हो गई।
सड़क पर पड़ी लोहे की जाली के कारण हुआ हादसा चितिवास स्कूल से दो किलोमीटर पहले अजीज मोहम्मद की स्कूटी खेत की सुरक्षा के लिए लगाई लोहे की जाली में फंस गई तथा सड़क पर पड़ी कंक्रीट के कारण फिसल कर दूर जा गिरी। हादसे में अजीज मोहम्मद सिर के बल गिर गए। बताया जाता है कि बीती रात आए तेज अंधड़ के कारण लोहे की जाली सड़क पर आ गई तथा स्कूटी चलाते समय वह अजीज मोहम्मद को नजर नहीं आई।
शिक्षक अजीज मोहम्मद रंगरेज (फाइल फोटो)
पीछे चल रहे युवक ने दी हादसे की जानकारी हादसे के वक्त अजीज मोहम्मद के पीछे चल रहे युवक ने पुलिस व परिजन को घटना के बारे में जानकारी दी। सूचना पर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस 108 के जरिए उन्हें सावर स्थित राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिक्षक की मौत के बाद स्टाफ में शोक की लहर छा गई। वहीं परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर सावर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और पंचनामे की कार्रवाई की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।
शादी की खुशियां मातम में बदली शिक्षक अजीज मोहम्मद के दो बेटे व एक बेटी हैं। बड़ा बेटा मोहम्मद निसार व छोटा बेटा मोहम्मद हनीफ है। अजीज मोहम्मद के छोटे बेटे मोहम्मद हनीफ की शादी 17 मई को है। जिसकी बारात हमीरगढ़ भीलवाड़ा जानी है। घर में शादी की तैयारियां चल रही थी। बताया जाता है कि शिक्षक अजीज मोहम्मद को भी मंगलवार से गर्मियों की छुट्टियां लगनी थी, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। शिक्षक अजीज मोहम्मद की गर्मियों की छुट्टी शुरु होने से एक दिन पहले ही हादसे में मौत हो गई।

RELATED ARTICLES