केकड़ी, 27 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के संदर्भ में शुक्रवार को पालिका पार्षदों की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी ने योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ उठाने के लिए सभी पार्षदों को अपने—अपने वार्डों में बेरोजगार व अकुशल श्रमिकों को चिन्हित करना है तथा वास्तविक जरुरतमंद का आवेदन जमा करवाना है। बैठक के दौरान एक्शन प्लान में करवाए जाने वाले कार्यों के लिए सुझाव भी आमंत्रित किए गए। बैठक में सभी पार्षदों ने अधिकाधिक आवेदन करवाने के लिए आश्वस्त किया। इस मौके पर नवल दाधीच, राजेन्द्र चौधरी, कैलाशचंद जाट, कुन्दन देवतवाल, डिम्पल बेनीवाल, काली देवी, मुन्नी देवी, राजेश चौधरी, मिश्रीलाल डसाणिया, सुरेश साहू, लोकेश साहू, रमाकांत दाधीच, उषा दाधीच, रतन पंवार, पदम रांटा, अतुल दाधीच एवं पार्षद प्रतिनिधि तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
बेरोजगारों के लिए काम की खबर, केकड़ी में मिलेगा रोजाना 200 लोगों को रोजगार

इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के संदर्भ में आयोजित बैठक में मौजूद अधिकारी, पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधि।