केकड़ी, 21 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां पुराना कोटा रोड पर जयपुर—भीलवाड़ा बाईपास चौराहे के समीप स्थित बेशकीमती जमीन के मालिकाना हक को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। आरोप है कि झगड़े के दौरान महिलाओं की लज्जा भंग की गई तथा एक दूसरे को जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया गया। केकड़ी शहर थाना पुलिस ने परस्पर मुकदमे दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जांच पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ कर रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्योतिबा फुले सर्किल के समीप स्थित जमीन के मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों के मध्य लम्बे समय से विवाद चल रहा है। तारबंदी करने व हटाने को लेकर रविवार व सोमवार को दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ।
एक पक्ष के 9 व दूसरे पक्ष के 7 जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज केकड़ी शहर थाना पुलिस ने एक पक्ष के कैलाश रेगर पुत्र भागीरथ रेगर निवासी भैरू गेट की रिपोर्ट पर केकड़ी निवासी बालू पुत्र माधु जाट, गिरधारी पुत्र माधु जाट, जीतू पुत्र बालू जाट व राजेन्द्र पुत्र रामस्वरूप जाट, प्रान्हेडा निवासी भैरू पुत्र बरदाराम जाट, केकड़ी निवासी दीपक मूलचन्दानी, नाईखेड़ा निवासी राकेश पुत्र सेवाराम मीणा, केकड़ी निवासी महावीर पुत्र रामधन जाट एवं सूरज पुत्र रामधन जाट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष के चेतन पुत्र भागीरथ रेगर निवासी भैरू गेट की रिपोर्ट पर राजेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश जाट, सावर निवासी राजदीप उर्फ बंटी पुत्र जितेन्द्र सिंह, केकड़ी निवासी सत्यनारायण पुत्र रघुनाथ माली, कैलाश पुत्र भागीरथ रेगर एवं बिरदीचन्द रेगर, शिवराज रेगर व गोरधन रेगर पुत्र कैलाश रेगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने परस्पर दर्ज मुकदमों के संबंध में जांच शुरु कर दी है।
बेशकीमती जमीन के मालिकाना हक को लेकर दो पक्ष आमने—सामने, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरु की जांच
