Friday, August 15, 2025
Homeसामाजिकबेहतर कमाई का जरिया साबित हो सकता है बकरी पालन, सफलता के...

बेहतर कमाई का जरिया साबित हो सकता है बकरी पालन, सफलता के लिए अपनाने होंगे नवाचार

केकड़ी, 30 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): दिशा आरसीडी समाजसेवी संस्था द्वारा सारथी परियोजना के तहत सोमवार को भराई में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 25 गांवों की 75 बकरी पालक महिलाओं को ठान/खेली प्रदान की गई। परियोजना समन्वयक मेल्विन ने बताया कि बकरी पालन को बढ़ावा देने के उदे्श्य से महिलाओं को ठान दी गई है। इस मौके पर दशरथ सिंह, सुखलाल, शिवराज, मोतीलाल, भराई सरपंच समोक देवी, प्रान्हेड़ा सरपंच लाडा देवी एवं संस्था के सुरेश योगी, रमेश बलाई, माया खटीक, विक्रम सिंह, कालू कुम्हार आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES