केकड़ी, 13 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): खांडल विप्र समाज की ओर से रविवार को देवगांव गेट स्थित गोशाला सत्संग भवन में प्रतिभा सम्मान एवं वरिष्ठजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोविन्द नारायण शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता बीसीएमओ डॉ. संजय शर्मा ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गोविन्द नारायण शर्मा ने कहा कि समाज का विकास करने के लिए संगठन की शक्ति जरुरी है। बच्चों को सनातन संस्कृति के अनुरूप जीवन जीने का प्रयास करना चाहिए। प्रतिभावान विद्यार्थी की योग्यता में परिवार का बहुत बड़ा योगदान होता है। इसे हर समय स्मृति में रखा जाना चाहिए।
कुल 37 को किया सम्मानित अध्यक्षता करते हुए डॉ. संजय शर्मा ने कहा कि बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी समयबद्ध तरीके से की जानी चाहिए। खाण्डल विप्र समाज नई केकड़ी के अध्यक्ष रामप्रसाद चोटिया ने बताया कि समारोह के दौरान 18 प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं 19 वरिष्ठजन का अभिनन्दन किया गया। खाण्डल विप्र समाज पुरानी केकड़ी के अध्यक्ष महेन्द्र बशीवाल ने आभार जताया। संचालन रामचरण शास्त्री एवं गोविंद शर्मा ने किया।
बेहतर परिणाम के लिए समयबद्ध तैयारी पर दिया बल, प्रतिभाओं व वरिष्ठनजन का किया अभिनन्दन
