केकड़ी, 12 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): युवक कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र केकड़ी की प्रथम कार्यकारिणी बैठक पटेल मैदान स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में ‘बेहतर भारत की बुनियाद’ महाअभियान के बारे में चर्चा की गई तथा सभी कार्यकर्ताओं को इस मुहिम से जोड़ने के निर्देश दिए गए। इसी के साथ आगामी विधानसभा चुनावों में ‘यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो’ के जरिए युवा साथियों को जोड़ने की भूमिका के बारे में विचार विमर्श किया गया। बैठक में केकड़ी, सरवाड़ व सावर ब्लॉक की कार्यकारिणी का विस्तार करने का निर्णय किया गया। शुरुआत में अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर स्वागत किया गया।
ये रहे मौजूद इस मौके पर कोर्डिनेटर रामदत्त मीणा, अजमेर ग्रामीण प्रभारी तेजकरण चौधरी, जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र पाल पंवार, जिला उपाध्यक्ष चेतन खींची, जिला महासचिव द्वारका प्रसाद चंदेल, नंद किशोर खारोल, विधानसभा अध्यक्ष सोजीराम जाट, रिजवान मंसूरी, छात्रसंघ अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हंसराज गुर्जर, दीपक डसानियां, एनएसयूआई अजमेर जिला प्रभारी भावेश जैन, छात्रनेता गौरव पाराशर, नाथू लाल खटीक सहित विधानसभा क्षेत्र के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
‘बेहतर भारत की बुनियाद’ महाअभियान के बारे में की चर्चा, कार्यकारिणी का विस्तार करने का लिया निर्णय
