Friday, August 15, 2025
Homeहैल्थ एण्ड लाइफ स्टाइलबेहतर स्वास्थ्य के लिए तंबाकू उत्पादों का निषेध जरुरी, भविष्य में सेवन...

बेहतर स्वास्थ्य के लिए तंबाकू उत्पादों का निषेध जरुरी, भविष्य में सेवन नहीं करने की ली शपथ

केकड़ी, 31 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर मंगलवार को विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कार्मिकों को तंबाकू उत्पादों का प्रयोग नहीं करने की शपथ दिलाई गई। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं कांग्रेस नेता छोटूलाल कुमावत ने नशा मुक्ति अभियान की जानकारी दी तथा तम्बाकू उत्पाद से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत ने की। इस मौके पर शिक्षाविद रमेश चंद्र पारीक, विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद माथुर, एस.एम.सी. अध्यक्ष आनंद मंत्री विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यवाहक प्रधानाचार्य एवं अब्दुल लतीफ ने स्वागत उद्बोधन दिया। वरिष्ठ सहायक सत्यनारायण सोनी ने आभार जताया।

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर तंबाकू उत्पादों का प्रयोग नहीं करने की शपथ लेते मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कार्मिक।

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत ने तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान से अवगत कराया तथा शपथ दिलाकर तम्बाकू उत्पादों का उपयोग नहीं करने के लिए पाबन्द किया। कार्यक्रम में प्रभारी संदर्भ व्यक्ति रामधन गुर्जर आदि ने सहयोग किया। इसी प्रकार राजकीय जिला चिकित्सालय में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने शपथ दिलाई। इस मौके पर उप नियंत्रक डॉ. दुर्गेश रॉय, डॉ. डी.डी. गुप्ता, डॉ. विजय हावा, डॉ. मुकेश, डॉ. अनूप धानका, डॉ. अभिषेक पारीक, नर्सिंग अधीक्षक रामलाल धाकड़, अरविंद नामा, प्रह्लादराय नागर, रामघनी मीना, काउंसलर विनोद साहू आदि मौजूद रहे।

हिंगोनियां में तम्बाकू निषेध की शपथ लेते ग्रामीण।

ग्राम हिंगोनियां में सरपंच घीसालाल कीर ने ग्रामीणों को धूम्रपान नहीं करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर चहुंमुखी ग्रामीण विकास संस्थान जूनियां के प्रतिनिधि रणजीत सिंह केशावत, रामप्रसाद गुर्जर एवं रामावतार कुम्हार ने तंबाकू के सेवन से शरीर पर पडने वाले प्रभावों के बारे में जानकारी दी। शिक्षक बालूराम धाकड़ ने कहा कि मानव जीवन एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए धूम्रपान से दूरी बनाने की सख्त जरूरत है। इस दौरान सरपंच घीसालाल कीर, महावीर खारोल, शिवजी राम, मुस्तकीम मोहम्मद, महावीर प्रसाद धाकड़, कालूराम जाट, भंवर लाल समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES