Site icon Aditya News Network – Kekri News

बैंक के कंट्रोल रूम की सूचना व पुलिस की तत्परता से टली एटीएम लूट की वारदात, बच गए लाखों रुपए

केकड़ी: जयपुर रोड पर जैन कॉलेज के समीप स्थित एटीएम बूथ।

केकड़ी, 8 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां शहर थाना इलाके में देर रात चोरों ने एटीएम मशीन को लूटने का प्रयास किया। बैंक के कंट्रोल रूम और पुलिस की तत्परता से एटीएम लुटने से बच गया। थानाधिकारी सुुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि यह मामला देर रात करीब 2 बजे का है। यहां जयपुर रोड पर जैन कॉलेज के समीप स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को बदमाशों ने तोड़ने का प्रयास किया। समय पर पुलिस के पहुंचने से बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। एटीएम से छेड़छाड़ होते ही बैंक में अलार्म बजा और उसके बाद बैंक के पुणे स्थित कंट्रोल रूम के पास सूचना गई। कंट्रोल रुम ने तुरंत ही अजमेर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।

पुलिस को देख भागे बदमाश अजमेर कंट्रोल रूम से मिली सूचना के बाद शहरी क्षेत्र में गश्त कर रहे केकड़ी शहर थाना पुलिस के एसआई भोपाल सिंह एवं कॉन्स्टेबल राजेंद्र आचार्य तुरंत मौके पर पहुंचे। अचानक पुलिस को आता देख दो बदमाश बाइक पर बैठकर फरार हो गए। बदमाशों के भागने पर पुलिस ने उनका पीछा भी किया। लेकिन सापण्दा रोड चौराहे पर सड़क पर बैठी गायों के कारण बदमाश भागने में सफल रहे। प्रारंभिक जानकारी में बैंक के अधिकारियों ने एटीएम में लाखों रुपए होने की जानकारी दी है। जो पुलिस और बैंक कंट्रोल रुम की तत्परता से लुटने से बच गए। वहीं, पुलिस को एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मिली है। एटीएम पर मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। थानाधिकारी उपाध्याय ने बताया कि एटीएम से मिले सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाश दिखाई दे रहे हैं। फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version