Tuesday, January 20, 2026
Homeक्राइम न्यूजबैंक के लिए निकला युवक संदिग्ध परिस्थितियों में हुुआ लापता, तलाश जारी

बैंक के लिए निकला युवक संदिग्ध परिस्थितियों में हुुआ लापता, तलाश जारी

केकड़ी, 8 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कस्बे के बोहरा कॉलोनी क्षेत्र से गुरुवार को एक युवक के लापता होने का मामला सामने आया है। युवक के पिता हेमराज जैन ने शहर थाना पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करवाई है। पिता की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि युवक मिहिर जैन दोपहर में कृषि उपज मंडी में स्थित अपनी आढ़त की दुकान से किसी काम से बैंक के लिए निकला था। वहां से वह बोहरा कॉलोनी स्थित अपने घर पहुंचा और तुरंत ही वापस निकल गया। मगर वहां से बैंक नही पहुंचा। उसके बाद से ही उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। परिजन ने हर संभव स्थान पर उसकी तलाश की मगर उसका कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद उन्होंने शहर थाना पुलिस में उसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट दी है। पुलिस कॉल डिटेल्स व अंतिम लोकेशन के आधार पर युवक की तलाश कर रही है।

RELATED ARTICLES