केकड़ी, 20 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कोटा रोड पर नापाखेड़ा के समीप स्थित बनास नदी में मिले युवक के शव की शिनाख्त आदर्शनगर मालपुरा जिला टोंक निवासी सुनील शर्मा (25) पुत्र जगदीश नारायण शर्मा के रूप में हुई है। सावर थाना प्रभारी रामस्वरूप चौधरी ने बताया कि मृतक की जेब में मिले मोबाइल एवं पहने हुए कपड़ों के आधार पर परिजन ने युवक की पहचान सुनील के रूप में की। सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन मालपुरा से सावर के लिए रवाना हो गए है। बताया जाता है कि गत 16 अक्टूबर को बैंक भर्ती परीक्षा परिणाम में असफल रहने के बाद से ही सुनील मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। गत 17 अक्टूबर को वह किसी को बताए बिना घर से निकल गया। इस संबंध में मालपुरा थाना पुलिस में युवक की गुमशुदगी भी दर्ज है।
संबंधित समाचार के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।