Tuesday, January 20, 2026
Homeबिजनेसबैंक हड़ताल से करोड़ों का कारोबार प्रभावित

बैंक हड़ताल से करोड़ों का कारोबार प्रभावित

केकड़ी। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने दो सरकारी बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में दो दिन की देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। दो दिवसीय बैंक हड़ताल से केकड़ी में बैंकों का करोड़ों रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ है। केकड़ी में भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूको बैंक, कारपोरेशन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक सहित अन्य सरकारी बैंकों के कर्मचारी गुरुवार को हड़ताल पर रहे। बैंकों में कामकाज नहीं होने से चेक क्लीरियेंस, धन जमा कराने व निकालने का काम पूरी तरह बंद रहा। बैंक में कामकाज के लिए बाहर गांवों से आए ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रहेगी। गौरतलब है कि यूएफबीयू के तहत बैंकों की नौ यूनियनें आती हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल की शुरुआत में वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करते हुए 1.75 लाख करोड़ रुपए जुटाने के विनिवेश लक्ष्य के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के निजीकरण की घोषणा की थी।

RELATED ARTICLES