Site icon Aditya News Network – Kekri News

बैग में चीरा लगाकर उड़ाए 1.28 लाख रुपए, सीसीटीवी में कैद हुई दो महिलाओं की गतिविधियां

पुलिस ​थाना केकड़ी शहर (फाइल फोटो)

केकड़ी, 18 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां बैंक से रुपए निकलवा कर वापस लौट रहे मंडी व्यापारी के बैग में चीरा लगाकर अज्ञात बदमाशों ने 1.28 लाख रुपए उड़ा लिए। घटना का पता चलते ही व्यापारी के पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना पर केकड़ी शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी फुटेज में दो महिलाओं की गतिविधियां संदिग्ध नजर आ रही है।

पीड़ित व्यापारी सुनील छाबड़ा

बच गए एक लाख रुपए मंडी व्यापारी सुनील छाबड़ा जूनियां गेट स्थित भारतीय स्टेट बैंक से रुपए निकलवा कर वापस लौट रहा था। उसके बैग में 2.28 लाख रुपए रखे हुए हुए थे। छाबड़ा ज्योंहि बाइक पर बैठे उन्हें एहसास हुआ कि उनके थैले से कुछ पार हुआ है। उन्होंने थैले को संभाला तो उसमें चीरा लगा हुआ था तथा उसमे रखे 2.28 लाख रुपए में 1.28 लाख रुपए गायब थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी खंगाले। पुलिस ने पीड़ित व्यापारी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version