Site icon Aditya News Network – Kekri News

बैग में चीरा लगाकर रुपए उड़ाने वाली महिला को पुलिस ने दबोचा, रिकवरी में जुटी पुलिस

पुलिस ​थाना केकड़ी शहर (फाइल फोटो)

केकड़ी, 23 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर थाना पुलिस ने गत दिनों बैंक के बाहर से व्यापारी के बैग में चीरा लगा कर एक लाख 28 हजार रुपए चोरी करने के मामले में खुलासा करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि सुनील कुमार छाबड़ा पुत्र ताराचन्द जैन निवासी अजमेर रोड ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया था कि वह 18 नवम्बर को प्रातः 12 बजे के आस पास जूनिया गेट के समीप स्थित स्टेट बैंक ऑफ इन्डिया में रुपए निकलवाने गया था।

पलक झपकते ही उड़ाए रुपए बैंक से रुपए निकाल कर उसने रकम अपने बैग में रख ली थी। इसी दौरान दो महिलाएं उसके पास खड़ी थी, जिन्होंने किसी औजार से उसके बैग में चीरा लगा कर उसमें से एक लाख 28 हजार रुपए चोरी कर लिए। इसकी भनक उसे मोटर साइकिल पर बैठते समय लगी। पुलिस ने रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू की।

200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले वारदात का खुलासे करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा तथा पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ निर्देशन में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम सदस्यों ने बैंक समेत कस्बे के अलग अलग स्थानों पर लगे लगभग 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिनमे वारदात में दो महिलाओं की गतिविधियां संदिग्ध नजर आई। जिसके आधार पर पुलिस टीम महिलाओं की तलाश में गुलगांव, देवली, बूंदी, कोटा, झालावाड में रास्ते के टोल के सीसीटीवी फुटेज देखते हुए जिला राजगढ थाना पचोर के बोड़ा थाने तक पहुंची।

पुलिस की मेहनत लाई रंग पूछताछ करने पर पता चला कि सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रही संदिग्ध महिला रंजना पुत्री सूरज सांसी (21वर्ष) निवासी कडिया पुलिस थाना बोडा जिला राजगढ़ (म.प्र) में रहती है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की तो उसने वारदात को अंजाम देना कबूल लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। जिससे गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा चोरी की रकम बरामद करने व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।

ये रहे टीम में शामिल वारदात का खुलासा करने वाली टीम में थानाधिकारी राजवीर सिंह, एएसआई राजेन्द्र शर्मा, हैड कांस्टेबल राजेश कुमार मीणा,कांस्टेबल रामराज सामरिया, राजेन्द्र आचार्य, राकेश कुमार यादव, शुभकरण, महिला कांस्टेबल कविता आदि शामिल रहे।

Exit mobile version