Wednesday, January 21, 2026
Homeशासन प्रशासनबैनर पोस्टर की आड़ में छिपा ऐतिहासिक घंटाघर, मूल स्वरूप पर मंडरा...

बैनर पोस्टर की आड़ में छिपा ऐतिहासिक घंटाघर, मूल स्वरूप पर मंडरा रहा खतरा

केकड़ी, 19 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कस्बे का ऐतिहासिक घण्टाघर इन दिनों अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। जहां सारसंभाल के अभाव में घण्टाघर की स्थिति जीर्ण शीर्ण होती जा रही है। वहीं अवैध रूप से लगे बैनर पोस्टरों के कारण यह अपना मूल स्वरूप भी खोता जा रहा है। बैनर व पोस्टर की आड़ के कारण घण्टाघर नजर ही नहीं आ रहा। कुछ सालों पहले पालिका द्वारा घण्टाघर के जीर्णोद्वार का कार्य शुरु किया गया था, लेकिन उसे भी बीच में ही छोड़ दिया गया। ऐसे में घण्टाघर का स्वरूप निखरने के बजाए बदरंग हो गया। रही सही कसर घण्टाघर के चारों तरफ अवैध रूप से लगे बैनर पोस्टरों ने पूरी कर दी। यहां हालात यह है कि एक बैनर हटने के साथ ही दूसरा बैनर लग जाता है। बदहाल घण्टाघर को देख कर बाहर से आने वाले लोगों के मन में केकड़ी के प्रति कैसी छवि का निर्माण होता है, इसका अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है।

RELATED ARTICLES