Site icon Aditya News Network – Kekri News

बोनट पर चढ़े युवक को एक किलोमीटर तक भगा ले गया कार चालक, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ​थाना केकड़ी शहर (फाइल फोटो)

केकड़ी, 21 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कार के बोनट पर चढ़े युवक को एक किलोमीटर तक घसीट कर जान जोखिम में डालने के मामले में शहर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि घोसी मोहल्ला केकड़ी निवासी पवन कुमार जैन पुत्र अमोलक चन्द जैन ने न्यायालय के जरिए रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत 11 अप्रेल को रात्रि के समय जूनियां हाल बोहरा कॉलोनी निवासी पवन कुमार, राजकुमार, संयम व अनुनीत कुमार कार में बैठकर कहीं जा रहे थे। देवगांव गेट के समीप पवन ने उधारी के रुपए मांगने के लिए कार में बैठे पवन, राजकुमार आदि से बात करनी चाही। लेकिन आरोपियों ने कार का शीशा चढ़ा दिया।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी राजकुमार जैन।

कार को रूकवाने के लिए वह आगे की तरफ गया तो कार चालक ने कार को तेज गति से भगाने की कोशिश की। इस दौरान प्रार्थी पवन कार के बोनट पर चढ़ गया। जिसे कार चालक एक किलोमीटर दूर तक भगा ले गया। कार को रूकवाने के लिए उसने शोर मचाया, लेकिन कार चालक पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा और वह तेज गति से कार को भगाता रहा। मंडी के समीप कार के सामने दूसरा वाहन आने के कारण कार रुक गई। इसके बाद वह नीचे की तरफ गिर गया। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की। अनुसंधान के बाद पुलिस ने राजकुमार जैन पुत्र भंवरलाल जैन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Exit mobile version