Site icon Aditya News Network – Kekri News

ब्रह्मलीन रामस्नेही संत बख्शीराम के समाधि स्थल पर चरण पादुका की स्थापना की

केकड़ी: ब्रह्मलीन रामस्नेही संत बख्शीराम महाराज की चरण पादुका स्थापित करते श्रद्धालु।

केकड़ी, 19 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पुरानी केकडी स्थित रामद्वारा के ब्रह्मलीन संत बख्शीराम महाराज की चरण पादुका की स्थापना गुरुवार को रामानन्द कोट स्थित समाधि स्थल पर की गई। सुबह बैण्ड बाजों के साथ जुलूस निकाला गया जो कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए रामानन्द कोट पहुंचा। यहां संत जगवल्लभराम ने पूजा अर्चना के साथ चरण पादुका की स्थापना की।

ये रहे मौजूद इस मौके पर आनन्दीराम सोमाणी, हरिशंकर विजय, शोभाराम माली, पुखराज माली समेत अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे। आयोजन समिति के तुलसीराम विजय ने बताया कि अन्तरराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के पीठाधीश्वर आचार्य रामदयाल महाराज तीन दिवसीय प्रवास के लिए 21 जनवरी को केकड़ी आएंगे। इस दौरान रामद्वारा परिसर में प्रवचन आदि का आयोजन होगा।

Exit mobile version