Site icon Aditya News Network – Kekri News

ब्रांडेड शराब की बोतल में नकली शराब का खेल…! पुलिस ने बरामद किया नकली ढक्कन का जखीरा

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 06 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने ब्रांडेड शराब की बोतलों के नकली ढक्कन का जखीरा बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ ने बताया कि बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद (हरियाणा) निवासी महेश सिंह गुर्जर ने सिटी थानाधिकारी राजवीर सिंह को परिवाद देकर बताया कि वह नैत्रिका कन्सलटिंग कम्पनी में टीम लीडर के पद पर कार्यरत है। यूनीटेड स्प्रीट एलटीडी कम्पनी ने उक्त कम्पनी को मार्केट सर्वे करने व कम्पनी के नाम से नकली उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया हुआ है।

कई दिनों से हो रही थी नकली ढक्कन की सप्लाई मार्केट सर्वे के दौरान कम्पनी को पता चला कि अमर नाम का व्यक्ति केकड़ी शहर व आसपास के क्षेत्र में उनकी कम्पनी द्वारा निर्मित शराब की बोतलों के नकली ढक्कन सप्लाई कर रहा है। परिवाद की जांच करते हुए सिटी थानाधिकारी राजवीर सिंह, कान्स्टेबल शुभकरण, रामराज, विनोद, रूपनारायण व भागचन्द परिवादी महेश सिंह को साथ लेकर बस स्टैण्ड स्थित कच्छावा ट्रेवल्स के पास पहुंचे। जहां सफेद रंग के प्लास्टिक के कट्टे में एक पार्सल पड़ा हुआ था। परिवादी द्वारा उक्त पार्सल में नकली ढक्कन होने का संदेह व्यक्त किया गया। सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ भी मौके पर पहुंच गए तथा कच्छावा ट्रेवल्स के मालिक नरेश कच्छावा से उक्त पार्सल के बारे में पूछताछ की।

पाली से केकड़ी के लिए बुक हुआ था पार्सल ट्रेवल्स के मालिक नरेश कच्छावा ने बताया कि उपरोक्त पार्सल रामा पीर कार्गो पाली से केकड़ी में अमर के नाम से बुक हुआ है। पार्सल की तलाशी ली तो उसमे मैकडॉवेल्स नम्बर 1 की बोतल के 5 हजार ढक्कन मिले। आवश्यक जांच पड़ताल के बाद प्राधिकृत महेश सिंह ने उक्त सभी ढक्कन के नकली होने की पुष्टि की। पुलिस ने नकली ढक्कन जब्त कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। ब्रांडेड शराब की बोतलों के नकली ढक्कन का इतना बड़ा जखीरा बरामद होने के बाद संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि इलाके में असली बोतल में नकली शराब बेचने का बड़ा खेल चल रहा है।

Exit mobile version