Site icon Aditya News Network – Kekri News

ब्लड बैंक आपके द्वार मुहिम में युवाओं ने दिखाया उत्साह, 25 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

केकड़ी: रक्तदान करते ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अभिषेक पारीक।

केकड़ी, 27 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक की मोबाइल यूनिट में सोमवार को धरणीधर लाइब्रेरी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 25 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर में ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. अभिषेक पारीक ने भी रक्तदान कर रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की। इस दौरान भाजपा नेता मिथिलेश गौतम एवं युवा नेता श्रीराम सोनी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इन्होंने किया सहयोग शिविर में राजाराम धाकड़, मनोज धाकड़, राजेंद्र धाकड़, विष्णु नायक, नंदकिशोर खारोल, कृष्णकांत यादव, रामफूल धाकड़, पायल सैन, रामअवतार धाकड़ एवं निखिल कच्छावा समेत अन्य ने रक्तदान किया। इस दौरान मदनलाल नागर, मनीष धाकड़, दिनेश चोटिया, अमरजीत नागर आदि ने रक्तवीरों का स्वागत किया। शिविर में डॉ. अभिषेक पारीक, काउंसलर विनोद साहू, नर्सिंग ऑफिसर पदम जैन, लियाकत अली आदि ने सेवाएं दी।

Exit mobile version