Site icon Aditya News Network – Kekri News

ब्लड बैंक के प्रभारी चिकित्सक ने सपत्नीक रक्तदान कर शादी की वर्षगांठ को बनाया यादगार

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राजकीय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अभिषेक पारीक ने गुरुवार को सपत्नीक रक्तदान कर अपनी शादी की वर्षगांठ को यादगार बना दिया। डॉ. पारीक ने बताया कि लोगों मे रक्तदान को लेकर कई भ्रांतियां व्याप्त है। इन भ्रांतियों को समाप्त करने के लिए चिकित्सा अधिकारी आगे आकर रक्तदान करें तो लोगों को भी प्रेरित किया जा सकता है। चिकित्सा स्टाफ द्वारा रक्तदान करने से असहाय व जरूरतमन्द को आसानी से रक्त उपलब्ध हो सकता है। इसी उद्देश्य के साथ उन्होंने गुरुवार को पत्नी प्रज्ञा पारीक के साथ रक्तदान किया तथा पीड़ितों की मदद करने का संकल्प जताया। इस मौके पर लैब टेक्निशियन आनंद पारीक, नर्सिंगकर्मी महावीर झांकल, काउंसलर विनोद साहू, परवीन बागोरिया आदि ने सहयोग किया।

Exit mobile version