Site icon Aditya News Network – Kekri News

ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक का हुआ समापन, विजेता टीमें जिला स्तर पर दिखाएगी दमखम

केकड़ी: ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के समापन समारोह में मौजूद खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक।

केकड़ी, 22 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में आयोजित ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता 2023 मंगलवार को सम्पन्न हो गई। समापन समारोह नगर परिषद सभागार में आयोजित किया गया। समारोह में उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली मुख्य अतिथि एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक गोविंद नारायण शर्मा, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विष्णु कुमार शर्मा व खेल प्रभारी रामधन जाट विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता पंचायत समिति के विकास अधिकारी राजीव मिश्रा ने की। शुरुआत में अतिथियों ने मां शारदा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। आयोजन में केकड़ी ब्लॉक की 22 ग्राम पंचायतों की टीमों ने भाग लिया। जिसमे 850 पुरुष खिलाड़ी एवं 652 महिला खिलाड़ी शामिल है। समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने हार से निराश एवं जीत से उत्साहित होने के बजाए खेल कौशल निखारने के लिए प्रेरित किया।

ये टीमे रही विजेता-उपविजेता पुरुष वर्ग की शूटिंग बॉल में कालेड़ा कृष्णगोपाल विजेता व लल्लाई उपविजेता, कबड्डी में कालेडा कृष्णगोपाल विजेता व रामपाली उपविजेता, फुटबॉल में जूनियां विजेता व बघेरा उपविजेता, क्रिकेट में कादेड़ा विजेता व मेवदकला उपविजेता एवं वॉलीबॉल में कादेड़ा विजेता व खवास उपविजेता रही। इसी प्रकार महिला वर्ग की कबड्डी में कणौंज विजेता व मानखंड उपविजेता, रस्साकशी में लल्लाई विजेता व जूनियां उपविजेता, खो-खो में कादेड़ा विजेता व कणौंज उपविजेता, फुटबॉल में मानखण्ड विजेता व निमोद उपविजेता एवं वॉलीबॉल में निमोद विजेता व कादेड़ा उपविजेता रही। अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार निर्णायक मंडल व प्रतियोगिता में लगे सभी कार्मिकों को टी—शर्ट प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन कैलाश चंद्र गौड़ ने किया।

Exit mobile version