Wednesday, April 30, 2025
Homeशासन प्रशासनबढ़ाना था मेले का बजट, हटा दिया मेला संयोजक… कांग्रेस दो फाड़,...

बढ़ाना था मेले का बजट, हटा दिया मेला संयोजक… कांग्रेस दो फाड़, भाजपा ने किया बहिष्कार…

केकड़ी, 24 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): तेजा मेले के आयोजन का बजट बढ़ाने के लिए बुधवार को आयोजित नगर पालिका मण्डल की अति आवश्यक बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। बैठक का आयोजन पंचायत समिति के सभा भवन में किया गया। अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष कमलेश साहू ने की। बैठक शुरू होने के साथ ही हंगामा शुरू हो गया। अव्यवस्था का हवाला देते हुए भाजपा के पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया और वहां से चले गए।

केकड़ीः नगर पालिका की अति आवश्यक बैठक में मंचासीन पालिका अध्यक्ष एवं अन्य।

बजट पर हुई चर्चा बाद में कांग्रेस पार्षदों की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरूआत में अधिशासी अधिकारी बसंत कुमार सैनी ने एजेण्डे के अनुसार तेजा मेले के बजट को बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव पर पालिका मण्डल के विचार मांगे। प्रस्ताव पर पार्षदों समेत पालिकाध्यक्ष कमलेश साहू ने सहमति जताते हुए नियमानुसार जितना बजट बढ़ाया जा सके उतना बजट करने की बात कही। पालिका प्रशासन की ओर से सदन में जानकारी दी गई कि निजी आय के मद में 38 लाख रुपए का बैलेन्स है तथा यह बैलेन्स आगामी दिनों में लगभग 40 लाख रुपए हो जाएगा। ऐसे में इससे अधिक बजट नहीं बढ़ाया जा सकता।
केकड़ीः नगर पालिका की अति आवश्यक बैठक में भाग लेते पार्षद।

कांग्रेस हुई दो फाड़ बजट प्रस्ताव पर चर्चा पूरी भी नहीं हुई, इससे पहले ही निर्दलीय पार्षद राजेश चौधरी ने नवल दाधीच की अध्यक्षता में गठित मेला कमेटी पर सवाल खड़े करते हुए कमेटी को तुरंत प्रभाव से भंग करने की मांग कर डाली। जिसके बाद कमेटी को भंग किए जाने के प्रस्ताव पर सदन में मत विभाजन से निर्णय करने का फैसला हुआ। मत विभाजन में मेला कमेटी भंग किए जाने के पक्ष में ग्यारह तथा नहीं करने के पक्ष में छः वोट पड़े। अधिशासी अधिकारी द्वारा मेला कमेटी भंग करने की सूचना के साथ ही पालिकाध्यक्ष कमलेश साहू ने बैठक समाप्ति की घोषणा कर दी व बैठक से उठकर चले गए। बताया जाता है कि बैठक के बाद कांग्रेस के कुछ पार्षदों ने पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी को पत्र देकर रमाकान्त दाधीच को मेला कमेटी का संयोजक बनाने की मांग की है।
केकड़ीः नगर पालिका की अति आवश्यक बैठक से पहले पंचायत समिति सभा भवन के बाहर खडे़ पालिका पार्षद एवं कर्मचारीगण।

भाजपा ने दिया अव्यवस्था का हवाला भाजपा पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार करने के मामले में बताया कि बैठक का समय दोपहर 3 बजे रखा गया था। मगर जब वे तय समय पर बैठक स्थल पर पहुंचे तो वहां कृषि विभाग की बैठक चल रही थी। जिसके चलते पार्षदों को बरसात में खड़ा रहना पड़ा। जिससे खफा होकर उन्हांने बैठक का बहिष्कार कर दिया व वहां से चले गए।

RELATED ARTICLES