Saturday, July 12, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिभक्तामर पाठ के गूंजे श्लोक, भजनों की बहाई रसगंगा

भक्तामर पाठ के गूंजे श्लोक, भजनों की बहाई रसगंगा

केकड़ी, 25 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आर्यिका स्वस्ति भूषण की प्रेरणा से गठित श्री दिगम्बर जैन शुभकामना परिवार के तत्वावधान में बोहरा कॉलोनी स्थित नेमीनाथ मंदिर में सामूहिक भक्तामर पाठ का आयोजन किया गया। इस मौके पर महिलाओं ने हिन्दी एवं संस्कृत भाषा में लिखे भक्तामर पाठ का समवेत स्वर में पाठ किया। महिलाओं ने सुमधुर भजनों की रसगंगा बहाई। इस दौरान विविध धार्मिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अध्यक्ष सुनिता पाटनी ने बताया कि लक्की ड्रॉ में मेनका जैन, ऊषा टोंग्या, मुन्नी देवी पाण्ड्या, आशा जैन व टम्मू जैन विजेता रही।

RELATED ARTICLES