केकड़ी, 25 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): देवगांव गेट स्थित चंद्रप्रभु जैन चैत्यालय में रविवार को भक्तामर महामंडल विधान का आयोजन किया गया। विधान के दौरान विधानाचार्य डॉ. किरण प्रकाश शास्त्री सांगानेर ने भक्तामर के 48 काव्यों की सरल एवं सुमधुर शब्दों में व्याख्या की। विधान के बाद भक्तामर स्तोत्र के 48 रिद्धि सिद्धि मंत्रों के अर्घ्य समर्पित किए गए। अर्घ्य समर्पण, शांतिपाठ, विसर्जन विधि के बाद श्रद्धालुओं ने सामूहिक जिनेन्द्र देव एवं भक्तामर महामंडल विधान की महामंगल आरती की। समाज की ओर से विधानाचार्य पंडित डॉ. किरण प्रकाश जैन शास्त्री का तिलक, माल्यार्पण, मोमेंटो भेट कर स्वागत सम्मान किया गया। शनिवार रात्रि को भव्य भजन संध्या “एक शाम भगवान चंद्रप्रभु के नाम” आयोजित की गई। जिसमे जयपुर के सुप्रसिद्ध गायक नरेन्द्र जैन ने सुमधुर भजनों की रसगंगा बहाई।
भक्तामर महामंडल विधान में समर्पित किए श्रीफल अर्घ्य, भजनों की बहाई रसगंगा
