Thursday, May 1, 2025
Homeक्राइम न्यूजभगवान के घर में चोरी, खेत में पड़ा मिला दान पात्र, तोड़कर...

भगवान के घर में चोरी, खेत में पड़ा मिला दान पात्र, तोड़कर चुराई नकदी

केकड़ी, 23 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां बीती रात अज्ञात चोरों ने ब्यावर रोड स्थित प्राचीन केकड़ाधीश बालाजी मंदिर को निशाना बनाते हुए भारी भरकम दान पात्र चोरी कर लिया। तलाशी के दौरान मंदिर का दान पात्र टूटी फूटी हालत में समीप के खेतों में मिल गया। चोरों ने दान पात्र को तोड़कर उसमे रखे लगभग 25 हजार रुपए पार कर लिए। मंदिर पुजारी दिनेश वैष्णव ने बताया कि घटना का पता सुबह 5 बजे चला। आरती के लिए मंदिर पहुंचे पुजारी को दानपात्र गायब मिला। उन्होंने इसकी जानकारी मंदिर प्रबंधन से जुड़े अन्य लोगों को दी। आसपास तलाश की तो दान पात्र मंदिर से दो—तीन खेत आगे पड़ा मिल गया।

मोटी दरी की सहायता से घसीट ले गए दान पात्र बताया जाता है कि चोर मंदिर परिसर में रखी मोटी दरी की सहायता से भारी भरकम दान पात्र को घसीट कर ले गए। दो खेत आगे उन्होंने पत्थर, सरिया, पेचकस, प्लास आदि उपकरणों की सहायता से दान पात्र को तोड़ दिया। दान पात्र के पास मिली पानी की मटकी से अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों ने दान पात्र को तोड़ने का कार्य बड़े इत्मीनान से किया। सूचना पर केकड़ी शहर थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल मदनलाल मीणा मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस ने मंदिर पुजारी की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश शुरु कर दी है।

RELATED ARTICLES