Saturday, August 16, 2025
Homeसमाजभगवान विश्वकर्मा निर्माण व सृजन के देवता, पूजा अर्चना से मिलता विशेष...

भगवान विश्वकर्मा निर्माण व सृजन के देवता, पूजा अर्चना से मिलता विशेष फल

केकड़ी, 17 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पांचाल लौहार समाज के तत्वावधान में शनिवार को ब्यावर रोड स्थित छात्रावास परिसर में विश्वकर्मा दिवस का आयोजन किया गया। शुरुआत में लौहार समाज के लोगों ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। वक्ताओं ने समाज की एकजुटता व सामाजिक गतिविधियों में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के बारे में विचार व्यक्त किए। समाज के लोगों ने विधिविधान पूर्वक भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की तथा खुशहाली व समृद्धि की कामना की। इस मौके पर समाज के कई जने मौजूद रहे। बताया जाता है कि विश्वकर्मा दिवस को विश्वकर्मा पूजा के नाम से भी जाना जाता है। यह दिन सभी दफ्तरों व कार्यालयों में मनाया जाता है। परन्तु इंजिनीयर, आर्किटेक्ट, चित्रकार, मैकेनिक, वेल्डिंग दुकान वाले इसे विशेष तौर पर मनाते है। इस दिन ऑफिस और कारखानों के लोग अपने कारखानों व कार्यालयों की अच्छे से साफ सफाई करते है तथा विश्वकर्मा भगवान की मिट्टी की मूर्ति को पूजा के लिए सजाते है। घरों में भी लोग अपने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और मोटर गाड़ी की पूजा करते है।

RELATED ARTICLES