Wednesday, April 30, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिभजनों की प्रस्तुति पर झूमे श्रद्धालु, किया भोले का आकर्षक श्रृंगार

भजनों की प्रस्तुति पर झूमे श्रद्धालु, किया भोले का आकर्षक श्रृंगार

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) विद्युतेश्वर महादेव सेवा समिति के तत्वावधान में मंगलवार को महाशिवरात्रि पर अजमेर विद्युत वितरण निगम कार्यालय स्थित मंदिर परिसर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रवक्ता विनोद कुमार जोशी ने बताया कि पंडित रामचरण शास्त्री के दिशा—निर्देशन में विशेष पूजा अर्चना की गई तथा भोले बाबा का फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया गया। रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमे कृष्ण म्यूजिकल ग्रुप के किशोर पोपटानी, महेश जांगिड़, हनुमान सैन, बबलू जांगिड़ व हनुमान माली समेत अन्य गायक कलाकारों ने सुमधुर भजनों की रसगंगा बहाई।

महाशिवरात्रि पर अजमेर रोड स्थित विद्युतेश्वर महादेव मंदिर में पंडित रामचरण शास्त्री का अभिनन्दन करते विद्युत कर्मचारी।

अधिशाषी अभियंता अरुण जांगिड़ के नेतृत्व में सहायक अभियंता मुकेश मीणा, कनिष्ठ अभियंता धनराज मीणा, मंदिर समिति अध्यक्ष भागचन्द धोबी आदि ने पंडित रामचरण शास्त्री का अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में आशा कंवर, विनोद जोशी, अरविंद व्यास, सतवीर सिंह, मनीष जांगिड़, रामचरण मीणा, बुद्धिप्रकाश मीणा, नेमीचंद, गजेंद्र वर्मा, हेमराज बलाई, राकेश धोबी, सत्यनारायण प्रजापत, बबलू राम गुर्जर, भागचंद वैष्णव, सुदर्शन सिंह आदि ने सहयोग किया। आभार रणजीत सिंह ने जताया।

RELATED ARTICLES