Thursday, May 1, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिभजनों की रसगंगा में डूबकी लगाएंगे श्रोता, तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता

भजनों की रसगंगा में डूबकी लगाएंगे श्रोता, तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता

केकड़ी, 26 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बाबा श्याम मित्र मण्डल ब्यावर रोड के तत्वावधान में मंगलवार को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। नवरात्रा के पावन पर्व पर ब्यावर रोड स्थित ग्रीन पार्क विद्यालय में आयोजित भजन संध्या में मशहूर गायक कलाकार भगवत सुथार भजनों की रसगंगा बहाएंगे। इस मौके पर श्याम बाबा का आकर्षद दरबार सजाया जाएगा। भजन संध्या के दौरान श्रद्धालुओं पर इत्र व फूलों की वर्षा की जाएगी। भजन संध्या की तैयारियों में जुटे कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया।

RELATED ARTICLES