Site icon Aditya News Network – Kekri News

भजनों की रसगंगा में सरोबार हुए श्रद्धालु, सजाया बाबा श्याम का मनमोहक दरबार

केकड़ीः भजन संध्या के दौरान सजाया गया बाबा श्याम का मनमोहक दरबार।

केकड़ी, 9 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां ब्यावर रोड स्थित पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में सोमवार रात्रि को श्याम मित्र मंडल ब्यावर रोड की ओर से ’एक शाम बाबा श्याम के नाम’ भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में नैनवा के भजन गायक आशु भारती एवं केकड़ी के ऋषभ मित्तल ने भजनों की रसगंगा बहाई। इस दौरान श्रद्धालु भक्तिरस में डूबे नजर आए। पार्षद रोहित सिंह चौहान ने बताया की कार्यक्रम की शुरुआत आशु भारती ने गणेश वंदना के साथ की। इसके बाद कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है…, रींगस के मोड़ पर…, बाबा का दरबार सुहाना लगता है… आदि भजनो की प्रस्तुतियां दी। ऋषभ मित्तल में महादेव की ग़ुलामी मेरे काम आ रही है…, लगन तुमसे लगा बैठे… समेत एक से बढ़ कर एक भजन सुनाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्ति रस से सरोबार कर दिया। भजनों की प्रस्तुति के दौरान श्रद्धालुओं ने भावविभोर होकर नृत्य किया। इस दौरान बाबा श्याम का मनमोहक दरबार सजाया गया तथा छप्पन भोग की झांकी सजाई गई।

Exit mobile version