Site icon Aditya News Network – Kekri News

भजन संध्या के दौरान चहुंओर छाया देशभक्ति का ज्वार… प्रकाश माली ने ‘हल्दीघाटी में समर लड्यो, वो चेतक रो असवार कठे’ गीत सुनाकर बांधा समां…

केकड़ीः भजन संध्या के दौरान भजन प्रस्तुत करते प्रकाश माली।

केकड़ी, 22 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर परिषद की ओर से तेजा मेले के अवसर पर गुरुवार रात्रि को परिषद रंगमंच पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमे सुप्रसिद्ध भजन गायक प्रकाश माली ने देशभक्ति व प्रभु भक्ति से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। करीब चार घंटे तक चली भजन संध्या में श्रोता एक ही स्थान पर जमे रहे। भजन सम्राट प्रकाश माली ने गुरु वंदना से संगीत संध्या का शुभारंभ किया। उसके बाद देशभक्ति से ओत प्रोत रचनाओं के साथ वीर रस एवं प्रभु भक्ति की रचनाओं से लगातार अपनी प्रस्तुतियां देते रहे। कार्यक्रम के अंत में मायड थारो वो पूत कठे, महाराणा प्रताप कठे पर लोग झूमने को मजबूर हो गए। परिषद सभापति कमलेश साहू एवं अन्य ने प्रकाश माली का साफा बंधन एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। संचालन ब्यावर के ओमप्रकाश महावर ने किया।
केकड़ीः भजन संध्या के दौरान भजन प्रस्तुत करते प्रकाश माली।

अतिथियों का किया स्वागत भजन संध्या के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष समरवीर सिंह शक्तावत, व्यापारिक एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवप्रसाद तोषनीवाल एवं बढ़ते कदम संस्थान के अध्यक्ष अशोक पारीक अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पालिका की ओर से अतिथियों का साफा बंधन व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया। इस मौके पर सभापति कमलेश साहू, पार्षद रमाकांत दाधीच, रतन पंवार, राजकुमार चांवला, सुरेन्द्र (गोमा) चौधरी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष हेमन्त जैन, युवा नेता योगराज सिंह, युवा नेता धनेश जैन एवं सहायक अभियंता घासीलाल गुर्जर, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामगोपाल डांगा, वरिष्ठ प्रारूपकार संजय सारस्वत, कनिष्ठ सहायक किशनलाल गुर्जर, शशिकान्त शर्मा, मईनुद्दीन शेख, राकेश पारीक आदि मौजूद रहे।
केकड़ीः भजन संध्या के दौरान मौजूद श्रद्धालु।

लगाए मोदी—मोदी के नारे भजनों की प्रस्तुति के दौरान युवाओं ने कई बार मोदी—मोदी के नारे लगाए। प्रकाश माली के भजन सुनने आए श्रोताओं का जोश देखते ही बन रहा था। इस मौके पर सेवानिवृत आरएएस प्रभातीलाल जाट, सरवाड़ पालिका उपाध्यक्ष आरिफ नेब, नसीराबाद पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप मित्तल, पालिका उपाध्यक्ष शम्भू साहू, पार्षद दीपक साहू समेत आसपास के गांवों से आए आमजन भी मौजूद रहे। परिषद आयुक्त बसन्त कुमार सैनी ने बताया कि 23 सितम्बर को राजस्थानी सांस्कृतिक संध्या एवं 24 व 25 सितम्बर को तेजाजी का मारवाड़ी खेल होगा। मुख्य तेजा दरबार एवं पगड़ी बंधन समारोह का आयोजन 25 सितम्बर को किया जाएगा।

Exit mobile version